Indian cricketer KL Rahul and Bollywood actor Athiya Shetty joined Robin Uthappa and his wife Sheethal for a get together as visible in the pictures posted by Sheethal's Instagram. Rahul, Athiya and Robin can be seen sporting wide smiles while posing for a group picture sitting on a table.
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वे क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने रिलेशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर अथिया, केएल राहुल के साथ अपनी अनसीन फोटो के कारण खबरों में हैं. केएल राहुल अपनी दोस्त अथिया शेट्टी के साथ दोस्त रॉबिन उथप्पा के घर डिनर पर पहुंचे. उथप्पा की वाइफ शीतल ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है.
#KLRahul #AthiyaShetty #RobinUthappa